ठाणे जिले के मीरा भायंदर में 82 वर्षीय महिला को मारपीट करने और 3.2 लाख रुपये के आभूषण चुराने वाले सुरक्षा रक्षक को पुलिस ने नेपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान राजेंद्र बहादुर कुमवार (42)के रूप में की गई है। नवघर पुलिस स्टेशन की टीम ने आरोपित के पास 3.2 लाख रुपये के आभूषण बरामद कर लिया है और मामले की गहन छानबीन कर रही है।
सीसीटीवी के आधार पर की गईम जांच
पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले ने 22 सितंबर को मीरा भायंदर में वृद्ध महिला पर हमला कर लूटपाट करने वाला सुरक्षा रक्षक नेपाल से गिरफ्तार को बताया कि 19 सितंबर को मीरा भायंदर इलाके में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में आरोपित ने महिला के साथ मारपीट कर 3.2 लाख रुपये के आभूषण छीन लिया था और फरार हो गया था। इस मामले की शिकायत महिला ने नवघर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। मामले की छानबीन सीसीटीवी के सहयोग से की गई। साथ ही घटना वाले दिन से से आरोपित फरार हो गया था। इसके बाद गोपनीय सूचनाओं के माध्यम से पुलिस की टीम नेपाल गई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।