Rajasthan: इजराइली दूतावास के पीछे विस्फोट के बाद पुष्कर बेदखाबाद की बढ़ाई गई सुरक्षा, जारी की गई ये एडवाइजरी

28 दिसंबर को सीआई राकेश यादव ने बेदखाबाद की सुरक्षा का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

219

Rajasthan: देश की राजधानी दिल्ली(country’s capital Delhi) स्थित इजराइली दूतावास के पीछे विस्फोट(Explosion behind Israeli Embassy) के बाद देश भर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क(Security agencies alert) हो गयी हैं। राजस्थान के पुष्कर स्थित इजराइली धर्म स्थल बेदखाबाद की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी(Security of Israeli religious place Bedakhabad was also increased) है और इजराइली नागरिकों की सुरक्षा के लिये पुलिस ने एहतिहात के तौर पर कई कदम उठाए हैं।

डबल किए गए सुरक्षा गार्ड
28 दिसंबर को सीआई राकेश यादव ने बेदखाबाद की सुरक्षा का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। सीआई राकेश यादव ने बताया कि दिल्ली में इजराइली दूतावास के पीछे विस्फोट के बाद पुष्कर में इजराइली धर्म स्थल की सुरक्षा डबल गार्ड कर दी गयी है। साथ ही सूचना तंत्र को भी डबल कर दिया गया है। आईबी सहित दूसरी गुप्तचर एजेंसियां भी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रही है। होटलों और रेस्टोरेंट की जांच की जा रही है।

Ayodhya: योगी सरकार का बड़ा निर्णय, इस क्षेत्र से हटाई जाएंगी शराब की दुकानें

एडवाइजरी जारी
यादव ने बताया कि सभी इज़रायली पर्यटकों से अपील की गई है कि वे रात दस बजे बाद अपनी होटल से बाहर ना निकले और झुंड के रूप मे ही बाहर घूमे।पुष्कर के ऐसे होटल और रेस्टोरेंट जहां पर इजराइली पर्यटक ज्यादा जाते हैं उन्हें भी सुरक्षा घेरे में लिया गया है। होटल संचालकों को भी पाबंद किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि रात दस बजे बाद होटल में ठहरे इजराइली पर्यटक बाहर ना रहे । गौरतलब है कि 26/11 के मास्टरमाइंड डेविड कोलिमोर हेडली ने पुष्कर के बेदखाबाद की रेकी की थी। तभी से यहां की सुरक्षा को लेकर विशेष नजर रखी जाती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.