गंगासागर मेले (Gangasagar Mela) के दौरान बांग्लादेश (Bangladesh) से अवैध घुसपैठ (Illegal Infiltration) की संभावित कोशिशों को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों (Central Intelligence Agencies) द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) को सतर्क किया गया है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप पर बड़ी भीड़ का फायदा उठाकर तटीय सीमाओं से घुसपैठ (Infiltration) की जा सकती है।
इस अलर्ट के बाद सु जिले की पुलिस, जिसके अधिकार क्षेत्र में सागर द्वीप आता है, ने मेले के तटीय प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें – HMPV Virus: भारत में मिला चीन से निकला HMPV वायरस, 8 महीने की बच्ची संक्रमित
13 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सागर द्वीप के दो प्रमुख तटीय प्रवेश बिंदु काकद्वीप का लॉट नंबर 8 और नामखाना का चेमागुरी हैं। गंगासागर मेले के लिए कुल 13 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। खुफिया अलर्ट के बाद इन बिंदुओं पर विशेष सुरक्षा दी जा रही है।
सागर द्वीप के आसपास के तटीय इलाकों में पुलिस की गश्त लगातार जारी रहेगी। इसके साथ ही गंगासागर मेले के दौरान भारतीय तटरक्षक बल भी तैनात रहेगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गंगासागर मेला इस बार आठ जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगा। मकर संक्रांति के पावन स्नान का समय 14 जनवरी को सुबह 6:58 बजे से 15 जनवरी को सुबह 6:58 बजे तक निर्धारित है। सुरक्षा के साथ-साथ मेले को शांतिपूर्ण और सफल बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है। सागर द्वीप पर एक हजार,150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हर साल गंगासागर मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाता है, लेकिन इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। खुफिया जानकारी मिली है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए, खासकर पड़ोसी देश में चल रहे राजनीतिक संकट के कारण, मेले के दौरान परेशानी खड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community