दबाव में शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लुढ़के

शेयर बाजार में मंगलवार का दिन सुस्त रहा। लिवाली के दौर के कारण बाजार नीचे रहा।

149

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में  लगातार दबाव की स्थिति बनी नजर आ रही है। भारतीय शेयर बाजार ने आज सपाट स्तर पर मिलेजुले कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी ने मामूली गिरावट के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होने के बाद बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ और निफ्टी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, सन फार्मास्युटिकल्स, टेक महिंद्रा और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर 2.08 प्रतिशत से लेकर 1.05 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर सिप्ला, कोल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 1.66 प्रतिशत से लेकर 0.62 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,879 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,181 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 698 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 11 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज सपाट स्तर पर मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 58.26 अंक की तेजी के साथ 59,346.61 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता नजर आया।

शुरुआती खरीद के सपोर्ट से सेंसेक्स 59,483.72 अंक तक पहुंचा, लेकिन उसके बाद बिकवाली का दबाव बढ़ जाने की वजह से ये सूचकांक लगातार नीचे गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 14.15 अंक की कमजोरी के साथ 59,274.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के विपरीत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने सपाट स्तर पर मामूली कमजोरी के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 9.45 अंक की गिरावट के साथ 17,383.25 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती दौर में हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी भी उछल कर 17,440.45 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

हालांकि तेजी का ये दौर जल्दी ही थम गया। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक में भी गिरावट का रुख बन गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 6.95 अंक की गिरावट के साथ 17,385.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिली जुली शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 187.46 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,475.81 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 72.40 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,320.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

यह भी पढ़ें – जम्मू कश्मीर में ढेर हुआ आतंकी, सुरक्षा बलों से चल रही थी मुठभेड़

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 175.58 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,288.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 73.10 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,392.70 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.