अफगानिस्तान में काबुल एयर पोर्ट पर सीरीयल ब्लास्ट में 72 लोग मारे गए हैं, जबकि 140 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में 12 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल दहला देने वाले इस सीरीयल ब्लास्ट के लिए आईएसआईएस ने जिम्मेदारी ली है, हालांकि अभी तक इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अब आतंकवादियों ने खूनी खेल शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में वहां हुए एक के बाद एक दो धमाकों में कम से कम 72 लोग मारे गए हैं। मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं।
Several killed in explosions outside #KabulAiport, Wounded women arrive at a hospital for treatment after two blasts went off outside the airport in Kabul, Pentagon spokesman John Kirby said one blast occurred near the airport’s Abbey Gate & the other close to the Baron Hotel. pic.twitter.com/qTQ4Nbb7gF
— MM (@MM3HUSSAIN) August 26, 2021
ये भी पढ़ेंः राणे ने दागा सवाल, ‘क्या उद्धव ठाकरे जो बोलते हैं, वो सब संवैधानिक है?’
आईएसआईएस ने ली जिम्मेदारी
मिली जानकारी के मुताबिक हमले में महिलाओं, अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों और तालिबान के गार्ड समेत कई लोग घायल हो गए हैं। अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों ने इसे आत्मघाती हमला बताया है। इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है।पेंटागन ने भी हमले की पुष्टि की है और कई अमेरिकी नागरिकों के घायल होने की जानकारी दी है।
Join Our WhatsApp CommunityWhere are the Super Power Countries of this World?, Honestly Afghanistan needs to be brought to order. https://t.co/PdmH1MRHlW
— Financial Therapist! 🥪 (@kintsmarvin) August 26, 2021