सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) के प्रबंध निदेशक साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawala)ने घोषणा की है कि सीरम इंस्टीट्यूट डेंगू (dengue) के खिलाफ वैक्सीन (vaccine) बनाकर एक साल के भीतर मार्केट में उपलब्ध करा देगी।
पुणे (Pune) में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे साइरस पूनावाला ने कहा कि डेंगू और मलेरिया (malaria) का कोई कारगर उपचार नहीं होने के कारण इससे लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो जाता है। इस समस्या का हल निकालने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट डेंगू की बीमारी का टीका अगले साल तक मार्केट में उपलब्ध करा देगी। पूनावाला ने बताया कि मलेरिया का टीका बनाने में कुछ समय लग सकता है।
पूनावाला ने कहा कि मुझे विश्वास है सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार किया हुआ टीका सभी प्रकार के डेंगू की बीमारी में कारगर साबित होगा। साइरस पूनावाला ने यह भी कहा कि हालांकि महिलाओं के संदर्भ में कुछ टीके साइड एफेक्ट डालते हैं, लेकिन सीरम इंस्टीट्यूट का टीका इस तरह के किसी बुरे प्रभाव से मुक्त होगा।
यह भी पढ़ें – पांच दिनों के लिए बुलाया गया संसद का विशेष सत्र, प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी
Join Our WhatsApp Community