Intruder: पूर्वी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ व एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने दिल्ली-एनसीआर में रह रहे सात अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान दिलावर खान, ब्यूटी बेगम, रफीकुल, तौहीद, मोहम्मद अज़हर, जाकिर मलिक और एक नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस ने इन सभी को लक्ष्मी नगर, लाजपत नगर, कृष्णा नगर, सीमापुरी (दिल्ली) और गाजियाबाद (उप्र) के शालीमार गार्डन में छापेमारी करके पकड़ा है। पुलिस ने फिलहाल विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) दिल्ली की मदद से सभी को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Maharashtra: औरंगजेब की कब्र पर बढ़ाई गई सुरक्षा, हिंदूवादी संगठनों ने दी है यह चेतावनी
पूछताछ में दिलावर खान ने पहले झूठा दावा किया कि वह पश्चिम बंगाल का निवासी है। हालांकि, लगातार पूछताछ और सत्यापन के बाद उसकी असली पहचान गांव मोरेलगंज बांग्लादेश के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर अन्य छह लोगों को पकड़ा।
पुलिस के मुताबिक पूर्वी जिले की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन सभी लोगों को पकड़ा है।
Join Our WhatsApp Community