उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने मंगलवार (2 जनवरी) को सात आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) के ट्रांसफर (Transfer) का आदेश जारी कर दिया है। इनमें कानपुर (Kanpur) के पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) सहित सात आईपीएस (IPS) अधिकारी शामिल हैं।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार को कानपुर पुलिस आयुक्त के पद से हटाते हुए उन्हें सीतापुर एपीटीसी का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वहीं, अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इससे पहले वे अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
यह भी पढ़ें – Amit Shah: जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर आज अमित शाह करेंगे बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
किस पोस्ट पर हुआ ट्रांसफर
केएस प्रताप कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया, पीएसी लखन से, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन का प्रभार सौंपा गया है। ध्रुवकांत ठाकुर को अपर पुलिस महानिदेशक, उप्र पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया, मेरठ, सुजीत पाण्डेय को अपर पुलिस महानिदेशक, एपीटीसी सीतापुर से अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी लखनऊ भेजा गया है। अशोक कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालाय से पर पुलिस महानिदेशक, उप्र पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community