UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में कई IAS अफसरों के तबादले, रविंद्र कुमार प्रमुख सचिव कृषि बने

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। एम देवराज को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग का एसीएस बनाया गया है।

369

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोमवार (12 अगस्त) काे कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों (Senior IAS Officers) का तबादला (Transfer) हुआ है। रवींद्र कुमार (Ravindra Kumar) को प्रमुख सचिव कृषि (Principal Secretary Agriculture) बनाया गया।

तबादलों के क्रम में मोनिका गर्ग को एपीसी बनाया गया है उनके पास अल्पसंख्यक कल्याण भी बना रहेगा। वहीं, एम देवराज को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग का एसीएस बनाया गया है। साथ ही एसीएस तकनीकी शिक्षा भी बने रहेंगे। आईएस बीना कुमारी मीना को महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार विभाग से हटाकर आयुष विभाग का चार्ज सौंपा है। उनके पास आबकारी और गन्ना बना रहेगा।

यह भी पढ़ें – Hindu Ecosystem: हिंदू से हिंदू तक, जुड़ें शूरवीर से! अब धर्म से खिलवाड़ नहीं

लीना जौहरी को प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार और महिला कल्याण की भी जिम्मेदारी मिली है। रवींद्र कुमार को प्रमुख सचिव कृषि बनाया गया। के रविन्द्र नायक को सचिवालय प्रशासन के साथ प्रमुख सचिव पशुधन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.