Stock Market: अजाक्स इंजीनियरिंग की कमजोर एंट्री, पहले ही दिन ऐसा रहा हाल

अजाक्स इंजीनियरिंग का 1,269.35 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 से 12 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

64

Stock Market: कंक्रीट से जुड़े इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी अजाक्स इंजीनियरिंग के शेयरों ने 17 फरवरी को अपने आईपीओ निवेशकों को करारा झटका दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 629 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज बीएसई पर इसकी 593 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 576 रुपये के स्तर पर लिस्टिंग हुई। कमजोर लिस्टिंग के बाद दिनभर इसमें उतार-चढ़ाव होता रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर 5.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 595.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

आईपीओ 10 से 12 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला 
अजाक्स इंजीनियरिंग का 1,269.35 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 से 12 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 6.06 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 13.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 6.46 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 1.94 गुना और एम्पलाइज कैलिबरियम पोर्शन 2.62 गुना सब्सक्राइब हुए थे। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 2,01,80,446 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचे गए हैं। इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया है।

Bihar: जमुई में मस्जिद से हनुमान भक्तों पर पथराव; कई घायल, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

वित्तीय सेहत लगातार मजबूत
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 66.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 135.90 करोड़ और 2023-24 में 225.15 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 51 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर से बढ़ कर 1,780.07 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच कंपनी को 181.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो चुका है। इसी तरह इस अवधि में कंपनी 794.16 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल कर चुकी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.