Nafe Singh Murder Case: गोवा से गिरफ्तार कपिल गैंग के शार्प शूटर्स, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की कार्रवाई

बहादुरगढ़ पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के संयुक्त ऑपरेशन के बाद नफे सिंह राठी की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

198

इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) की हत्या मामले (Murder Case) में दो शूटरों (Shooters) को गोवा (Goa) से गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। इन शूटरों की पहचान सौरभ और आशीष के रूप में हुई है। बहादुरगढ़ पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के संयुक्त ऑपरेशन के बाद इन दोनों को पकड़ा गया। बताया गया कि पुलिस दोनों को वहां से ला रही है।

दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी हत्या के बाद गोवा भाग गए थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वह कपिल सांगवान गैंग का सदस्य है।

यह भी पढ़ें- Bhopal: राजीव गांधी यूनिवर्सिटी में करोड़ों का गबन, कुलपति समेत पांच पर केस दर्ज

दोनों आरोपी कपिल गैंग के शार्प शूटर
दोनों आरोपियों की पहचान आशीष और सौरभ के रूप में हुई है। दोनों इंग्लैंड में छिपे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के शूटर हैं। हत्या के बाद सभी लोग गोवा भाग गये।

कैसे हुआ था हमला?
25 फरवरी 2024 को दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष और बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर जानलेवा हमला हुआ था। नफे सिंह की कार पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद नफे सिंह राठी की मौत हो गई।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.