जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शहला रशीद एक बार फिर विवादों में हैं। उनके पिता अब्दुल राशिद ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शहला से अपनी जान को खतरा बताने की शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके घर से देशद्रोही गतिविधियां चलाई जा रही हैं। अब्दुल राशिद ने कहा है कि उनकी बेटी 2017 में अचानक राजनीति में शामिल हो गई। पहले वह नेशनल कान्फ्रेंस में शामिल हुई। उसके बाद वो जेकेपीएम में चली गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस पार्टी में शामिल होने के लिए शहला को तीन करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था।
शहला ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
दूसरी ओर शहला ने अपने पिता के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने अपने पिता पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की बात कही है। बता दें कि फरवरी 2016 मे जेएनयू कैंपस में हुई नारेबाजी में शहला का नाम आया था। शहला पर जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी करने का लगा था।