Delhi: चौंकाने वाला खुलासा, स्कूलों में बम की धमकी महज अफवाह; दिल्ली पुलिस ने छात्रों का राज खोला

रोहिणी सेक्टर 13 स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल समेत तीन स्कूलों को भेजे गए ईमेल की जांच में पता चला है कि स्कूल के ही छात्रों ने धमकी भरे ईमेल भेजे थे।

37

पिछले कई दिनों से दिल्ली (Delhi) के स्कूलों (School) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकियां ईमेल (Email) के जरिए दी जा रही हैं। दिसंबर महीने में अब तक 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां (Threat) मिल चुकी हैं। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि करीब 3 स्कूलों में ये धमकियां उन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने दी हैं।

रोहिणी सेक्टर 13 स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल समेत तीन स्कूलों को भेजे गए ईमेल की जांच में पता चला है कि स्कूल के ही छात्रों ने धमकी भरे ईमेल भेजे थे। 29 नवंबर को रोहिणी जिला साइबर सेल ने प्रशांत विहार स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को मिले धमकी भरे ईमेल की जांच की। पुलिस ने इस स्कूल के सातवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र और उसकी बहन से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें – Building Collapse: मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढही, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका; दो की मौत

काउंसलिंग के बाद छात्रों ने कबूला सच
पता चला कि परीक्षा की खराब तैयारी के चलते इन छात्रों ने स्कूल को धमकी भरे ईमेल भेजे थे। पुलिस ने दोनों छात्रों की काउंसलिंग करवाई और उन्हें सख्त चेतावनी देकर उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोहिणी स्थित दिल्ली सिटी स्कूल में भी बम की धमकी मिली थी। अधिकारी ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान दोनों छात्रों ने बताया कि स्कूलों को बम की धमकी मिलने की पिछली घटनाओं से उन्हें यह विचार आया। उनके अभिभावकों को चेतावनी देने के बाद उन्हें जाने दिया गया। रोहिणी और पश्चिम विहार के दो और स्कूलों को उनके छात्रों ने धमकी भरे ईमेल भेजे थे। इसकी वजह भी यही थी कि छात्र चाहते थे कि स्कूल बंद रहे।

11 दिनों में 100 से ज्यादा स्कूलों को मिली धमकी
बता दें कि बम की धमकी के चलते पिछले 11 दिनों में दिल्ली के 100 से ज्यादा स्कूलों में दहशत का माहौल है। पुलिस को पता चला है कि ईमेल वीपीएन के माध्यम से भेजे गए थे, जिससे अपराधियों का पता लगाना उनके लिए मुश्किल हो गया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.