पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह पर जूता फेंका गया। पंजाब विधानसभा की बैठक से बाहर निकल रहे सनाउल्लाह पर फेंका गया जूता उनकी गाड़ी से टकराकर वहां मौजूद पत्रकारों पर जा गिरा।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के विधानसभा सत्र के समापन के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह वापस लौट रहे थे। विधानसभा परिसर के बाहर भारी संख्या में पत्रकार भी एकत्र थे। उसी समय गाड़ी कुछ धीमी हुई तो एक जूता तेजी से उनकी ओर फेंका गया।
गाड़ी से टकराकर पत्रकारों पर गिरा
इस संबंध में वायरल वीडियो में राणा सनाउल्लाह अपनी आधिकारिक कार की आगे वाली सीट पर बैठे हैं। तभी एक जूता तेजी से उनकी ओर आता है और कार के आगे के शीशे से टकराकर उछल जाता है। यह जूता कार के शीशे से टकराकर वहीं खड़े पत्रकारों पर जाकर गिरा।
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना के बाद राणा सनाउल्लाह की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। दावा किया गया है कि पंजाब विधानसभा में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इस्लाम (पीटीआई) के सदस्य राशिद हफीज के ड्राइवर ने यह जूता फेंका है।