Chembur Firing: मुंबई की सड़कों पर गोलीबारी, बिल्डर पर फायरिंग

गोलीबारी में घायल हुए सदरुद्दीन खान की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सदरुद्दीन खान पर चार से पांच गोलियां चलाई गईं।

207

मुंबई (Mumbai) में एक चौंकाने वाली घटना घटी है। बुधवार रात एक बिल्डर (Builder) को गोली मार दी गई। गोलीबारी (Firing) में घायल हुए व्यक्ति का नाम सदरुद्दीन खान (Sadruddin Khan) है। सदरुद्दीन खान पेशे से एक निर्माण बिल्डर हैं। गोलीबारी चेंबूर (Chembur) के डायमंड गार्डन सिग्नल पर हुई। इस समय सदरुद्दीन खान और उनका ड्राइवर कार में बैठे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया। सदरुद्दीन खान सायन-पनवेल राजमार्ग (Sion-Panvel Highway) से नवी मुंबई जा रहे थे, तभी डायमंड सिंगल पर उन्हें गोली मार दी गई।

गोलीबारी में घायल हुए सदरुद्दीन खान की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सदरुद्दीन खान पर चार से पांच गोलियां चलाई गईं। एक गोली सदरुद्दीन खान के दांत में फंस गई। यहां जेन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदरुद्दीन खान को नवी मुंबई के अपोलो अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उनके दांत से गोली निकालने का ऑपरेशन आधी रात को शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें – Trump Tariffs Updates: भारत समेत सभी देशों को अमेरिका से मिली राहत, चीन को क्यों लगा झटका? जानिए अब टैरिफ में क्या हुआ नया बदलाव

कैसे घटी घटना ?
गोलीबारी करने वाले दो हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। नजदीक से गोलीबारी करने के बाद वे तितर-बितर हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। चेंबूर पुलिस ने उस स्थान पर पंचनामा किया जहां आधी रात को गोलीबारी हुई थी। उस वाहन का पंचनामा बनाया गया जिसमें सदरुद्दीन खान को गोली मारी गई थी। पुलिस द्वारा साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं। गोलीबारी की घटना डायमंड गार्डन सिग्नल पर हुई। इस समय सदरुद्दीन खान और उनका ड्राइवर कार में बैठे थे। गोलीबारी के बाद ड्राइवर डर गया और करीब एक किलोमीटर तक कार चलाता रहा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.