पंजाबी लोकगायक सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के 16वें दिन पंजाब पुलिस लारेंस बिश्नोई को तिहाड़ जेल से बाहर लाने में कामयाब हो गई है। यह पहला मौका है जब पंजाब व हरियाणा में आतंक का पर्याय बने लारेंस को इस तरह से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। लारेंस के खिलाफ पंजाब में 17 मामले दर्ज हैं। मूसेवाला हत्याकांड में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें – चीन के इस निर्णय से हजारों भारतीय व्यवसायियों और छात्रों को मिली राहत!
ये गिरफ्तार
लारेंस बिश्नोई उस समय चर्चा में आया जब 29 मई को मूसेवाला की हत्या कर दी गई। हत्या के कुछ घंटे बाद कनाडा में बैठे लारेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली। गोल्डी बराड़ की पोस्ट में लारेंस का जिक्र था। पंजाब पुलिस महानिदेशक वीके भावरा के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में चरणदीप सिंह उर्फ चेतन निवासी बलराम नगर, सन्दीप सिंह उर्फ केकड़ा निवासी सिरसा, हरियाणा, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना निवासी तलवंडी साबो, बठिंडा, मनप्रीत भाऊ निवासी ढैपयी, फरीदकोट, सारज मिंटू निवासी गांव दोदे कलसिया, अमृतसर, प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी निवासी तख्त-मल हरियाणा, मोनू डागर निवासी गांव रेवली, सोनीपत हरियाणा, पवन बिश्नोई और नसीब दोनों निवासी फतेहाबाद हरियाणा हैं। उन्होंने बताया कि एडीजीपी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ( एजीटीएफ) प्रमोद बान के नेतृत्व में काम कर रही टीम लारेंस से पूछताछ करेगी।