सिक्किम (Sikkim) को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) फिर अवरुद्ध हो गया है। 24 सितंबर की सुबह सेती झोड़ा (पश्चिम बंगाल) में राष्ट्रीय राजमार्ग 10 का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया। इसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।
मरम्मत में लगेगा समय
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर यातायात जगह-जगह बाधित था। अब सेती झोड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा ढहने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। इसकी मरम्मत में भी कुछ समय लगेगा। वाहनों की आवाजाही ठप होने से सिक्किम से खासकर सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) जाने वाले यात्रियों (passengers) को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को दार्जिलिंग के राष्ट्रीय राजमार्ग -55 होते हुए सिलीगुड़ी (Siliguri) पहुंचने की सलाह दी गई है। कालेबुंग के रास्ते भी सिलीगुड़ी पहुंचा जा सकता है।
सिलीगुड़ी पहुंचने की मुख्य सड़क बंद हो जाने से अब यात्रियों को काफी समय लगेगा। राजधानी गंगटोक से सिलीगुड़ी पहुंचने में आमतौर पर चार घंटे लगते हैं, लेकिन अब दार्जिलिंग और कालेबुंग होते हुए सिलीगुड़ी पहुंचने में थोड़ा अधिक समय लगेगा।
यह भी पढ़ें – लिंग परिवर्तन की मांग लेकर हाईकोर्ट पहुंच गयीं महिला सिपाही, अब सरकार गिना रही लाचारी
Join Our WhatsApp Community