सिख विरोधी दंगा मामले में एसआईटी की टीम ने बुधवार देर रात एक और आरोपित को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित पर पांच सिखों की हत्या का आरोप है। एसआईटी टीम के डीआईजी बालेन्दु भूषण ने गुरुवार को बताया कि अबतक कुल 28 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की हत्या के बाद, हुए सिख विरोधी दंगे मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार देररात कानपुर कमिश्नरेट के गुजैनी निवासी कमल सिंह को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ आरोप है कि वह तीन स्थानों पर हुई वारदातों में शामिल रहा। इस दौरान हुई पांच सिखों की हत्या मामले में भी कमल सिंह का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें – रीट परीक्षाः 23- 24 को ‘इतने’ केंद्रों पर होगी परीक्षा
उल्लेखनीय है कि एसआईटी टीम ने निराला नगर में तीन सिखों को जिंदा जलाकर हत्या करने वाले आरोपितों में निराला नगर यू ब्लॉक निवासी 61वर्षीय अनिल कुमार पांडे,थाना अकबरपुर के आशा का पुरवा निवासी 65वर्षीय राम उर्फ बगड़, निराला नगर निवासी 70वर्षीय मुस्तकीम,जूही लाल कॉलोनी निवासी 60वर्षीय इरशाद और पड़ोसी 61वर्षीय अब्दुल वहीद को बुधवार भोर में गिरफ्तार किया और सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा।
Join Our WhatsApp Community