Hathras Stampede: हाथरस केस में SIT ने सरकार को भेजी रिपोर्ट, 128 लोगों के बयान दर्ज

उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर गए थे।

123

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद हाथरस (Hathras) में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ (Stampede) से 123 लोगों की मौतों के बाद मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) के आदेश पर एसआईटी (SIT) ने मामले की जांच की। अब एसआईटी ने हाथरस में हुई भगदड़ से जुड़ी अपनी गोपनीय रिपोर्ट (Confidential Report) सौंप दी है। 128 लोगों से वार्ता के बाद रिपोर्ट को तैयार किया गया है।

एसआईटी की रिपोर्ट में बताया गया कि किस तरह से सत्संग में हादसा हुआ। इस हादसे में किसकी भूमिका सामने आयी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे की कार्रवाई करायेंगे। इस रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को चर्चा के लिए बुलाया है। आगरा के एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ और अलीगढ़ की डिविजनल कमिश्नर चैत्रा वी ने संयुक्त रुप से यह रिपोर्ट तैयार की है।

यह भी पढ़ें – JP Nadda: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा केरल दौरे पर, राज्य विस्तारित कार्यकारिणी बैठक को करेंगे संबोधित

भगदड़ में 123 लोगों की जान चली गई
इस मामले में इसी रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्रवाई हो सकती है। एसआईटी की रिपोर्ट 850 पन्नों की बताई जा रही है। बीते दिनों हाथरस में बाबा साकार हरि उर्फ सूरज पाल के सत्संग में भगदड़ मच जाने से 123 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस मामले में अब तक बाबा के कई सेवादारों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाबा का नाम एफआईआर में नहीं है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर गए थे। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.