Rajasthan News: उदयपुर में हालात ठीक नहीं, सभी स्कूल-कॉलेज बंद; चाकूबाजी की घटना के बाद धारा 144 लागू

राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद माहौल बिगड़ गया। प्रशासन ने अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है।

159

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में शुक्रवार (16 अगस्त) एक सरकारी स्कूल (Government School) में दसवीं के छात्र ने साथी छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) फैल गया। इस घटना के बाद भीड़ ने कारों में आग लगा दी और बड़ी संख्या में पथराव किया। स्थिति को देखते हुए उदयपुर और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद (Internet Shutdown) कर दिया गया है। आदेश के अनुसार, शहर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Indian Civil Security Code) 2023 की धारा 163 (सीआरपीसी की धारा 144) लागू कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, भटियानी चोहट्टा के सरकारी स्कूल में चाकूबाजी (Stabbing) की घटना का तुरंत पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि चाकू से घायल छात्र को जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है और छात्र की हालत स्थिर है। भीड़ ने पथराव किया, कारों में आग लगाई पुलिस ने बताया कि घटना के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन इलाके में एकत्र हुए थे। पुलिस ने बताया कि भीड़ ने पथराव किया और तीन-चार कारों में आग लगा दी।

यह भी पढ़ें – Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप केस पर आमने-सामने हुए राहुल गांधी और ममता बनर्जी, एक-दूसरे से पूछे तीखे सवाल

उदयपुर में बाजार बंद
तनाव बढ़ने पर शुक्रवार शाम को बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल व क्षेत्र के बाजार बंद रहे। हिंदू संगठनों के लोगों ने बाजार में दुकानें बंद करवाईं। कुछ हिंसक तत्वों ने एक शॉपिंग मॉल पर भी पथराव किया, जिससे दुकानों के कांच के दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए।

भारी पुलिस बल तैनात
इसी दौरान सरकारी अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।

पुलिस हर हरकत पर नजर रख रही है
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के लगभग सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है और सभी पुलिस अधिकारी जमीनी स्तर पर हर घटना पर नजर रख रहे हैं। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल, राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गार्सिया, लोकसभा सांसद मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन, फूल सिंह मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्थिति को लेकर बैठक की।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.