Mhow dispute: महू में बवाल मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिये क्या है ताजा हाल

डॉ. आम्बेडकर नगर महू में 9 मार्च की रात आईसीसी चैंपियन ट्राफी में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद मनाए जा रहे जश्न के दौरान दो समुदायों की बीच झड़क हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 10 मार्च  को दोपहर तक 13 आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

74

Mhow dispute: मध्य प्रदेश के इंदौर(Indore, Madhya Pradesh) जिले में डॉ. आम्बेडकर नगर महू(Dr. Ambedkar Nagar Mhow) में 9 मार्च की रात आईसीसी चैंपियन ट्राफी(ICC Champion Trophy) में भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) की जीत के बाद मनाए जा रहे जश्न के दौरान दो समुदायों की बीच झड़क(Clash between two communities) हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 10 मार्च  को दोपहर तक 13 आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR lodged against 13 accused)कर ली है। इंदौर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह(Indore Collector and District Magistrate Ashish Singh) ने बताया कि डॉ. आम्बेडकर नगर महू में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में(Situation peaceful and under control) है। एहतियात के रूप में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम(Strong security arrangements) किये गए हैं। दोषियों की पहचान की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

घटना की विस्तृत जांच जारी
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच कराई जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 13 आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कुछ आरोपितों के विरुद्ध रासुका के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। घटना के पश्चात डॉ. आम्बेडकर नगर महू में चौकस निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

 आतिशबाजी को लेकर विवाद
दरअसल, डॉ. आम्बेडकर नगर महू में रविवार की रात चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद 100 से ज्यादा लोग 40 से ज्यादा बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे। इसमें शामिल लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान जामा मस्जिद के पास आतिशबाजी को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया। पीछे चल रहे पांच-छह लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। जब इस बात का पता आगे चल रहे लोगों को लगा तो उन्होंने पत्थर फेंके। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। बाइक सवार कुछ लोग पत्ती बाजार, कुछ कोतवाली और बाकी दूसरे क्षेत्र में निकल गए। इधर, गुस्साए लोगों ने पत्ती बाजार क्षेत्र में भी पथराव शुरू कर दिया। यहां उपद्रवियों ने पत्ती बाजार, मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बत्तख मोहल्ला और धानमंडी में बाहर खड़ी करीब 12 से ज्यादा बाइक में आग लगा दी। दो कार में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई। पत्ती बाजार क्षेत्र में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधेलाल के घर में आग लगाई गई। बतख मोहल्ले में एक दुकान को आग के हवाले किया। मार्केट चौक में दो दुकानों के बाहर आग लगाई गई।

पुलिस ने किया लाठी चार्ज
हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने पत्ती बाजार और माणक चौक क्षेत्र में लाठीचार्ज किया। पत्ती बाजार क्षेत्र में आंसू गैस के गोले छोड़े। करीब ढाई घंटे बाद रात करीब एक बजे स्थिति सामान्य हो सकी। मौके पर 10 थानों के करीब 300 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान तैनात हैं। बवाल बढ़ने पर आसपास के चार थानों के पुलिस बल को महू बुलाया गया। करीब 300 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया। कलेक्टर आशीष सिंह और डीआईजी निमिष अग्रवाल रात करीब डेढ़ बजे महू पहुंचे। उन्होंने शहर में पैदल घूमकर स्थिति का जायजा लिया।

आरोपियों की पहचान जारी
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि पत्थरबाजी और आगजनी करने वालों की पहचान की जा रही है। किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। होली और रमजान पर शांति बनी रहे, इसके लिए पुलिस-प्रशासन तैयारी कर रहा है। एसपी ग्रामीण हितिका वासल सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तुरंत ही महू पहुँचे तथा देर रात तक उपस्थित रहकर स्थिति को नियंत्रित कराया।

Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को कितना मिला कैश इनाम? यहां पढ़ें

पहचान कर की जाएगी कार्रवाई
घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि वीडियो में जो लोग पथराव करते नजर आ रहे हैं, उन सब की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री से बात कर पथराव करने वालों की पहचान कर सभी पर कार्रवाई होगी। देश द्रोहियों से निपटने के लिए सरकार सक्षम है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.