रायपुर में ट्रक की भिड़ंत सें छह की मौत व 25 घायल

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।

176

 बलौदाबाजार जिले में पलारी थाना क्षेत्र के गोड़ा पुलिया रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग में सोमवार सुबह एक ट्रक और पिकअप वाहन की भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में 23 लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद की घोषणा की है।

केसे हुआ हादसा
बताया गया कि गांव से यह सभी छठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पिकअप वाहन से लौट रहे थे। पलारी थाना क्षेत्र में उनकी पिकअप को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक बच्चा व पांच महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान लटुवा निवासीे धनेश्वरी (35वर्ष ), प्रभा नायक, अगर बाई (60वर्ष ), घनश्याम फेकर (6वर्ष ), शान्ति फेकर (60वर्ष) तथा हेमा ध्रुव शामिल हैं।

इसके अलावा दुर्घटना में नीतीश फेकर, ज्योति फेकर, गोवर्धन फेकर, पिंकी फेकर, जय सिंह फेकर, ज्योति फेकर, अतुल, शकुंतला साहू, सहोदा बाई, बुधवारीन फेकर, मंजू फेकर , किरण पिता तिजराम फेकर, दुर्गा फेकर, ओमप्रकाश फेकर, शिवकुमार, कुमारी बीना, भुवन फेकर, प्रेमिन फेकर और कुंती साहू घायल हुए हैं।सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें – अहमदनगर में नारेबाजी और पथराव में दो पुसिकर्मी घायल

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.