ISI समर्थित गैंग के छह गुर्गे गिरफ्तार, हथियार बरामद, काफी खतरनाक थे इरादें

आरोपितों ने अप्रैल 2023 में पटियाला में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था, तब से यह गैंग फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपित हत्या करने की योजना बना रहे थे, जिनमें से अधिकतर टारगेट किलिंग थी।

351

पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क (anti gangster task) फोर्स ने मोहाली पुलिस के सहयोग से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) समर्थित गैंग के छह गुर्गों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह गैंग पंजाब से पाकिस्तान में भागे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ग्रुप से जुड़ा हुआ है और वहां से मिलने वाले इशारों पर पंजाब (Punjab) में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

हत्या करने की थी योजना
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने पत्रकारों को बताया कि हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा गैंग से जुड़े छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपितों ने अप्रैल 2023 में पटियाला में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था, तब से यह गैंग फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपित हत्या करने की योजना बना रहे थे, जिनमें से अधिकतर टारगेट किलिंग थी। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आरोपितों से पांच पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपितों से पूछताछ जारी है। पुलिस का अनुमान है कि आरोपित आने वाले दिनों में और भी टारगेट किलिंग करने वाले थे। जल्द ही आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

आरोपितों को पकड़ने पुलिस कर रही थी छापेमारी
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपितों ने विगत 24 अप्रैल की रात बस स्टैंड के नजदीक दो दोस्तों नकुल और अनिल की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने इस गैंग से जुड़े पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था और एक कार भी जब्त की थी। पुलिस को और आरोपितों के बारे में भी पता चला था। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही थी। इसी छापामारी के दौरान पुलिस को इनपुट मिली थी कि ये छह लोग टारगेट किलिंग को अंजाम देने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर छह आरोपितों को हथियारों के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें – अडानी फिर निशाने पर, जॉर्ज सोरोस पोषित नई कंपनी ने खड़े किये प्रश्न! पढ़ें Adani Group का जवाब

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.