बस्तर (Bastar) संभाग अंतर्गत विगत महीनों में प्रभावी रूप से नक्सल (Naxal) उन्मूलन अभियान के तहतमाड़ से नक्सलवाद (Naxalism) का सफाया करने के उद्देश्य से नारायणपुर पुलिस (Narayanpur Police) के द्वारा पिछले चार महीने से नक्सल विरोधी (Anti Naxal) माड़ बचाओ अभियान संचालित किया जा रहा है।
उपरोक्त सिलसिला में 12 जून को जिला नारायणपुर के माड़ क्षेत्र में माड़ डिवीजन के नक्सली कैडर एवं पीएलजीए कंपनी नंम्बर 01की उपस्थिति की आसूचना पर संयुक्त बल रवाना किया गया था। शनिवार को हुई मुठभेड़ में मारे गये 8 में से 6 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गयी है। शिनाख्त किये गये सभी नक्सली बड़े कैडर के और 8-8 लाख के इनामी हैं। घटना स्थल से पुलिस ने एक इंसास रायफल, 2 थ्री नॉट थ्री, 3 नग 312 बोर रायफल, एक बीजीएल लांचर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने का दावा पुलिस ने किया है।
यह भी पढ़ें- Prerna Sthal: संसद भवन में ‘प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन, उपराष्ट्रपति बोले- आज का दिन ऐतिहासिक
भय और हिंसा मुक्त माड अब दूर नहीं
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि विगत डेढ़ माह के अंदर नारायणपुर पुलिस के नक्सल विरोधी माड़ बचाओ अभियान को चौथी बड़ी सफलता हाथ लगी है। भय और हिंसा मुक्त माड अब दूर नहीं है। ग्रामीणों में नक्सली भय से आजादी की उम्मीद बढने लगी है। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस बल तथा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल द्वारा विगत दिनों में बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग के अंतर्गत हुई विभिन्न मुठभेड़ों के दौरान अब तक कुल 131 माओवादियों के शव बरामद किये गये हैं, जिसमें सर्वाधिक जिला बीजापुर 51, कांकेर 34 एवं नारायणपुर 26 माओवादी मुठभेड़ में मार गिराये गये हैं।
6 नक्सलियों की पहचान कर ली गयी
उन्होंने बताया कि मृत नक्सलियों में 3 डीवीसीएम, 3 पीपीसीएम माड डिवीजन, पीएलए कंपनी नम्बर 1 के नक्सली शामिल थे। दो नक्सलियों की पहचान होना शेष है, जबकि 6 नक्सलियों की पहचान कर ली गयी है। जिनमें सुदरू सीवायपीसी पीएलजीए कंपनी नं. 01/डीव्हीसीएम 8 लाख इनामी, वर्गेश सीवायपीसी पीएलजीए कंपनी नं. 01/डीव्हीसीएम 8 लाख इनामी, ममता सीवायपीसी पीएलजीए कंपनी नं. 01/डीव्हीसीएम 8 लाख इनामी, समीरा पीपीसीएम पीएलजीए कंपंनी नं. 01 इनामी 8 लाख, कोसी, पीपीसीएम-पीएलजीए कंपनी नं. 01 इनामी 8 लाख, मोती, पीपीसीएम-पीएलजीए कंपनी नं. 01 इनामी 8 लाख शामिल हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community