खार इलाके में सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के आवास के बाहर हाथापाई के मामले में पुलिस ने शिवसेना के छह आरोपित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अन्य कार्यकर्ताओं की भी तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें – लखीमपुर हिंसा : आशीष मिश्रा ने इस कारण किया सरेंडर, फिर भेजे गए जेल
हंगामा व हाथापाई करने का आरोप
पुलिस के अनुसार राणा दंपत्ति ने ‘मातोश्री’ पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चुनौती दी थी। उसके बाद हमला करने वाले शिवसैनिक राणा दंपत्ति के खार स्थित आवास पर एकत्र हो गए। शिवसैनिकों ने पुलिस के बैरिकेड्स को तोड़कर उस बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की थी, जहां राणा दंपत्ति ठहरे हुए थे। शिवसैनिकों ने दिनभर इलाके में हंगामा व हाथापाई की और राणा दंपत्ति के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने राणा दंपत्ति के आवास के बाहर हथापाई करने का मामला दर्ज किया था। उसके बाद पुलिस हंगामा कर रहे शिवसेना कार्यकर्ताओं की तलाश कर रही थी। पुलिस ने इस मामले में छह कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है तथा अन्य कार्यकर्ताओं की सरगर्मी से तलाश कर रही है।