मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar District) में धामनोद थाना क्षेत्र के राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे ब्रेक फेल (Brake Failure) होने बेकाबू ट्रॉली (Uncontrolled Trolley) ने एक के बाद एक छह वाहनों (Vehicles) को टक्कर मार दी। इससे सभी वाहनों में आग लग गई। हादसे में इंदौर के एक होटल व्यवसायी समेत तीन लोगों की जिंदा जलने (Burning Alive) से मौत हो गई। इस दौरान तीन लोग झुलस गए।
बताया गया है कि इंदौर की तरफ से आ रहा यह ट्राला ब्रेक फेल हो जाने की वजह से घाट उतरने के दौरान दूसरी लाइन में इंदौर की ओर जा रहे छह वाहनों से टकरा गया। इन वाहनों में दो कार, एक बाइक और तीन ट्रक शामिल हैं। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग के वाहन पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद देररात आग बुझाई जा सकी।
यह भी पढ़ें- Corona New Variant: कोरोना मरीजों में आ रहे हैं ये लक्षण, कैसे रखें ख्याल? जानिए जे एन.1 के बारे में सबकुछ
गंभीर रूप से झुलसे तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती
धामनोद की एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया है कि हादसे में दो कार, एक बाइक, दो ट्रक और एक मिनी ट्रक जलकर राख हो गए। धामनोद और महेश्वर से पहुंची फायर ब्रिग्रेड को आग पर काबू पाने में करीब तीन से साढ़े तीन घंटे लगे। गंभीर रूप से झुलसे तीनों लोगों को धामनोद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक बाइक सवार दूध वाला, दूसरा इंदौर का होटल व्यवसायी है। एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
होटल कारोबारी की पत्नी सिंगापुर में हुई थी हादसे की शिकार
होटल व्यवसायी की पत्नी की पांच महीने पहले सिंगापुर में हुई थी मौतः इस हादसे में जान गंवाने वाले होटल व्यवसायी जाकेश साहनी पत्नी रीता की करीब पांच महीने पहले ही सिंगापुर में क्रूज से गिरने से मौत हो गई थी। रीता को तैरना नहीं आता था और क्रूज पर घूमते समय वह समुद्र में गिर गई थीं। वह पति के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए मलेशिया और सिंगापुर घूमने गई थीं। बताया गया है कि साहनी कसरावद स्थित अपने रिसॉर्ट से कार से लौट रहे थे। हादसे में उनका ड्राइवर झुलस गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community