भिवंडी में मेरी पाठशाला संस्था की ओर से छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में हैरान कर देने वाली घटना हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। उसके बाद अफरातफरी मच गई। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 19 छात्रों को हिरासत में ले लिया।
भाषण देते समय लगाए नारे
छात्र पिछले 3 दिनों से भिवंडी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन छात्रों को मेरी पाठशाला संस्था का सहयोग मिला है। इन छात्रों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए महानगरपालिका के सामने धरना दिया है। लेकिन इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एक छात्र ने भाषण दिया और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद यहां पर अफरातफरी मच गई।
पुलिस हिरासत में 19 लोग
इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई और पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस ने अब तक 14 पुरुष और 5 महिलाओं समेत 19 लोगों को हिरासत में लिया है।