नवी मुंबई के जेएनपीटी बंदरगाह पर सीमा शुल्क विभाग की टीम ने छापा मारकर तीन करोड़ रुपये कीमत के ई-सिगरेट बरामद किया है। यह ई-सिगरेट 40 फुट लंबे कंटेनर में लाया गया था। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
सूत्रों के अनुसार सीमा शुल्क विभाग की टीम को जेएनपीटी बंदरगाह पर कंटेनर में तस्करी का सामान लाए जाने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क विभाग की टीम ने शुक्रवार को देर रात जेएनपीटी बंदरगाह पर पहुंचकर कंटेनर की तलाशी ली। बताया जा रहा था कि इस कंटेनर में पानी की बोतलें, मैग्नेटिक बटन, बेल्ट के बकल लाए गए हैं। लेकिन सीमा शुल्क विभाग की टीम की तलाशी में इस कंटेनर में 45,686 ई-सिगरेट मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। यहां जब्त की गई ई-सिगरेट की कीमत तीन करोड़ रुपये अंतरराष्ट्रीय बाजार में आंकी गई है। सीमा शुल्क विभाग की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें – जालंधर उपचुनाव 24 वर्षों बाद कांग्रेस साफ, जानिए क्या रहा परिणाम
Join Our WhatsApp Community