पिछले कई दिनों से देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों (Infected Patients) में इसका नया सब-फॉर्म JN.1 (JN.1) पाया जा रहा है, लेकिन अब इसका प्रसार बढ़ गया है। इस वक्त दुनिया के 40 से ज्यादा देशों में संक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही देश के 11 राज्यों में कोरोना बढ़ रहा है।
कोरोना के इस बढ़ते कहर के बीच देश में पिछले 24 घंटे में 328 नए मामले सामने आए और 1 की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब 2997 हो गई है। वर्तमान में, नए JN.1 वैरिएंट के कुल मामले 21 मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने आज ऐसी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें – LPG Cylinder Price: एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत, सिलेंडर की कीमतों में कमी; जानिए क्या हैं नई दरें?
Kerala reported 265 new active cases of Covid19 and one death on 21st December, according to Ministry of Health and Family Welfare. pic.twitter.com/JaS52lYSNX
— ANI (@ANI) December 22, 2023
सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य
नए वायरस JN.1 वेरिएंट के फैलने से केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। केंद्र ने इस संबंध में सभी राज्य सरकारों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। सभी अधिकारी लगातार कोविड को लेकर अहम बैठकें कर रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों को न घबराने की सलाह दे रहे हैं। अधिकारी लोगों से सभी नियमों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में भी JN.1 वेरिएंट का खौफ बढ़ा
हफ्ते की शुरुआत में जहां महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक भी एक्टिव केस नहीं था, वहीं अब यहां 45 एक्टिव केस हैं, वहीं गुरुवार को राज्य के सिंधुदुर्ग में JN.1 वेरिएंट का एक और केस मिला। इधर केरल में 2,341, कर्नाटक में 92 और तमिलनाडु में 89 मामले हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो केरल में एक दिन में औसतन 150 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community