Western Railways: पनोली यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित, यात्रा से पहले पढ़ लें यह खबर

ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त, आंशिक रूप से निरस्‍त और रेगुलेट की जाएंगी।

213

Western Railways: सूरत-वडोदरा खंड के बीच पनोली यार्ड (Panoli Yard) में डीएफसीसीआईएल कनेक्टिविटी कार्य करने हेतु 23 दिसंबर, 2023 को 13.10 बजे से 14.10 बजे तक, जबकि 24 दिसंबर, 2023 को 06.50 बजे से 17.50 बजे तक अप और डाउन लाइन पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त( canceled trains), आंशिक रूप से निरस्‍त और रेगुलेट (Regulate) की जाएंगी।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
निरस्‍त ट्रेनें:

1. 23 और 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्या 09171 सूरत-भरूच मेमू स्पेशल

2. 24 और 25 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09172 भरूच-सूरत मेमू स्पेशल

3. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09079 सूरत-वडोदरा मेमू स्पेशल

4. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09156 वडोदरा-सूरत मेमू स्पेशल

5. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09152 सूरत-वलसाड मेमू स्पेशल

6. 24 दिसंबर, 2023 की को ट्रेन संख्‍या 09154 वलसाड-उमरगाम रोड मेमू

7. 24 दिसंबर, 2023 की को ट्रेन संख्‍या 09153 उमरगाम रोड-वलसाड मेमू

8. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09151 वलसाड-सूरत मेमू स्पेशल

9. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09155 सूरत-वडोदरा मेमू स्पेशल
10. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09161 वलसाड-वडोदरा एक्सप्रेस

11. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09162 वडोदरा-वलसाड एक्सप्रेस

12. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09158 भरूच-सूरत मेमू स्पेशल

13. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09080 वडोदरा-भरूच मेमू

14. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09082 भरूच-सूरत मेमू

15. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 12929 वलसाड-वडोदरा इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

16. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 12930 वडोदरा-वलसाड इंटरसिटी

17. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22930 वडोदरा-दहानू रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस
18. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22929 दहानू रोड-वडोदरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस

19. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09300 आणंद-भरूच मेमू स्पेशल

20. 25 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09299 भरूच-आणंद मेमू स्पेशल

आंशिक रूप से निरस्‍त ट्रेनें:

1. 24 दिसंबर, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19101 विरार-भरूच एक्सप्रेस, सूरत और भरूच के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

2. 24 दिसंबर, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19033 वलसाड-अहमदाबाद गुजरात क्वीन एक्सप्रेस सूरत और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
3. 24 दिसंबर, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या ट्रेन संख्‍या 19034 अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन एक्सप्रेस अहमदाबाद और सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:
1. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्या 12656 पुरैची थलाइवर डॉ. एम.जी.रामचंद्रन सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

2. 24 दिसंबर 2023 की ट्रेन संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

3. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 12493 पुणे-हज़रत निज़ामुद्दीन एसी एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

4. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 14708 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
5. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 12933 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

6. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्या 14807 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

7. 24 दिसंबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – India-Australia Women’s Test Cricket: आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में खोए 5 विकेट, जानें कितनी हुई बढ़त

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.