बहालगढ़ थाना के पास 14 सितंबर को बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर अनियंत्रित एलपीजी का टैंकर सर्विस लेन पर पलट गया। टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया इससे वहां पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस, अग्निशमन विभाग, गैस कंपनी व एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बहालगढ़ व मुरथल से वाहनों को डायवर्ट किया सुबह आठ बजे रिसाव बंद होने के बाद हाईवे से वाहनों को निकाला गया। पुलिस, गैस कंपनी व एनएचएआई की टीम क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करने में लगी है। अग्निशमन विभाग की टीम को तैनात किया गया है।
बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पलटा टैंकर
14 सितंबर को तड़के करीब तीन बजे दिल्ली से पानीपत की तरफ जा रहा टेंकर बहालगढ़ थाना के पास व्हाइट लिली सिटी के सामने पलट गया। टैंकर के सामने बाइक सवार आया उसको बचाने के प्रयास में टैंकर पलट गया। पुलिस ने मुरथल व बहालगढ़ चौक से वाहनों को सोनीपत शहर की तरफ डायवर्ट कर दिया। वाहनों को बहालगढ़ से सोनीपत शहर में वाया सेक्टर-15 से मुरथल व मुरथल से वाया सेक्टर-15 बहालगढ़ निकाला गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर टैंकर को हटवाया है।