दक्षिण मुंबई का मशहूर बड़े मियां रेस्टोरेंट सील, जानें कारण

दक्षिण मुंबई का यह क्षेत्र टूरिस्ट पॉइंट होने की वजह से बड़े मियां रेस्टोरेंट में लगातार पर्यटकों सहित अन्य स्थानीय लोगों का आना लगा रहता है। क्योंकि इसके पास में ही देश का मशहूर होटल ताज और गेटवे आफ इंडिया भी है

291

फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने 13सितंबर को सफाई के बाबत मिली शिकायतों के मद्देनजर दक्षिण मुंबई  के कोलाबा (Colaba) स्थित बड़े मियां (Bade Mian) रेस्टोरेंट में छापेमारी कर सील कर दिया।

नहीं है एफएसएसएआई लाइसेंस
बताया जा रहा है कि ‘बड़े मियां’ रेस्टोरेंट के किचन में चूहे और कॉकरोच पाए गये । वहीं इस रेस्टोरेंट के पास भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण का लाइसेंस भी नहीं होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल एफडीए विभाग ने बड़े मियां रेस्टोरेंट में काम रोकने का नोटिस देकर प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।

1940 के दशक में हुई थी शुरुआत
दक्षिण मुंबई का यह क्षेत्र टूरिस्ट पॉइंट होने की वजह से बड़े मियां रेस्टोरेंट में लगातार पर्यटकों सहित अन्य स्थानीय लोगों का आना लगा रहता है। क्योंकि इसके पास में ही देश का मशहूर होटल ताज और गेटवे आफ इंडिया भी है, जहां पर्यटकों की हमेशा आवाजाही लगी रहती है। बता दें कि बड़े मियां रेस्टोरेंट की शुरुआत 1940 के दशक में बहुत छोटे स्तर पर हुई थी। लेकिन समय के साथ इस रेस्टोरेंट में दक्षिण मुंबई (South Mumbai) में अपनी विशेषताओं की एक खास पहचान बना ली थी।

यह भी पढ़ें – Delhi Excise Case: केसीआर की बेटी को फिर मिला ईडी का नोटिस, पूछताछ के लिए दिल्ली में पेश होंगी कविता

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.