Uttar Pradesh: नकली नोटों के कारोबार में सपा नेता रफी खान गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

कुशीनगर में चल रहे नकली नोटों के कारोबार का मास्टरमाइंड और गिरोह का सरगना रफी खान का समाजवादी पार्टी से संबंध है।

51
Photo : X : @kushinagarpol

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) में नकली नोटों (Fake Notes) के कारोबार (Business) से जुड़े एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह (International Gang) का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक नेता समेत 10 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव रफी खान (Rafi Khan) उर्फ ​​बबलू इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। रफी खान का नकली नोटों का नेटवर्क नेपाल, यूपी, बिहार और सीमावर्ती इलाकों में फैला हुआ था।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों में औरंगजेब, मोहम्मद रफी खान, नौशाद खान, शेख जमालुद्दीन, परवेज इलाही उर्फ ​​कौसर अफरीदी, नियाजुद्दीन उर्फ ​​मुन्ना, मोहम्मद रफीक उर्फ ​​बबलू खान, रेहान खान उर्फ ​​सद्दाम, हाशिम खान और सिराज हाशमी शामिल हैं। रफी खान समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव है, जबकि नौशाद खान समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष है।

यह भी पढ़ें – Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा तोहफा, मुंबई के पॉश इलाके में मिला प्लॉट

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों में नौशाद खान भी शामिल है, जो समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष है। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि बिहार के सिवान निवासी जितेंद्र यादव, गोपालगंज निवासी मनीष कुमार और कमरुद्दीन समेत 4 आरोपी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पूछताछ जारी है।

बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद
पुलिस के अनुसार, रफी खान के संरक्षण में नेपाल के रास्ते नकली नोटों का कारोबार होता था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5.62 लाख रुपये के नकली नोट, 1.10 लाख रुपये के असली नोट, 3000 नेपाली करेंसी, 10 देसी पिस्तौल, 4 कॉटन बम, 2 नेपाली सिम और 26 फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.