मालेगांव धमाका प्रकरण की सुनवाई कर रही, विशेष एनआईए न्यायालय ने एंटी टेरोरिज्म स्क्वाड (एटीएस) अधिकारी के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किया है। 2008 के इस प्रकरण में अधिकारी ने कई साक्ष्यों के बयान दर्ज किये थे। इस संबंध में चल रही सुनवाई में अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ जिसके बाद वारंट जारी हुआ है।
2008 में घटित मालेगांव बम धमाकों की सुनवाई नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेन्सी (एनआईए) के विशेष न्यायालय में चल रही है। इस प्रकरण की जांच में संलग्न रहे एटीएस अधिकारियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होना था। परंतु, ये अधिकारी प्रस्तुत नहीं हुए जिसके बाद न्यायालय ने वारंट जारी किया है। जिस अधिकारी के विरुद्ध वारंट जारी हुआ है, उन्होंने इस प्रकरण में साक्ष्यों के बयान पंजीकृत किये थे। इनमें से कई गवाह पलट चुके हैं।
ये भी पढ़ें – ‘रणरागिनी’ का यलगार, लव जिहादी आफताब को फांसी पर लटकाएं!
बता दें की, इसके पहले भी एटीएस के अन्य अधिकारी के विरुद्ध वारंट जारी हो चुका है। यह दूसरा प्रकरण है, जिसमें न्यायालय को वारंट जारी करना पड़ा है।
Join Our WhatsApp Community