फफूंद थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी ऑटो चालक 31 जुलाई को अपना ऑटो पर सवारी बैठाकर फफूंद से बाबरपुर होते हुए नेशनल हाइवे से इटावा की ओर जा रहा था। इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटवा नेशलन हाइवे पर एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें बैठे छह यात्रियों में से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए।
इस तरह हुआ हादसा
थाना क्षेत्र के मोहल्ला भराव निवासी 40 वर्षीय असलम खान पुत्र स्व० हकीम खान बाबरपुर फफूंद मार्ग पर ऑटो रिक्शा चलाकर पिछले लगभग सात माह से अपना गुजर बसर करता था। हर रोज की तरह 31 जुलाई को वह अपना ऑटो लेकर घर से निकला और फफूंद से बाबरपुर होते हुए नेशनल हाइवे से इटावा की ओर जा रहा था। ऑटो में छह यात्री सवार थे। जैसे ही ऑटो इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर पहुंचा, अचानक बाबरपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। इससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनाश्थल पर ही ऑटो ड्राइवर असलम खान समेत तीन की मृत्यु हो गयी। वहीं ऑटो में ही बैठे फफूंद थाना के मोहल्ला बरकीटोला निवासी निज़ाम के मामूली चोटें आईं हैं, जबकि अन्य तीन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें – उमर खालिद को जमानत या जेल? दिल्ली उच्च न्यायालय में होगी सुनवाई
खबर मिलते ही मचा कोहराम
घटना की खबर मिलते ही मृतक ऑटो चालक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के माता-पिता का देहांत हो चुका है, मृतक घर मे अकेला रहता था। पत्नी बच्चों को साथ लेकर अपने मायके रह रही थी। मृतक के तीन लड़के हैं, बड़ा बेटा आठ साल व सबसे छोटा बेटा 2 साल का है।