प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा, पिता-पुत्री सहित तीन की मौत

प्रतापगढ़ में लखनऊ से बादशाहनगर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर एक घर में घुस गया।

192
File Photo

प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) के नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात करीब 12 बजे वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (Varanasi-Lucknow National Highway) पर तेज रफ्तार ट्रक (Truck) अनियंत्रित होकर घर में घुस गया। इस हादसे में घर के अंदर सो रहे पिता-पुत्री (Father-Daughter) समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत (Death) हो गई।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की रात एक ट्रक लालगंज की ओर से आ रहा था। नगर कोतवाली के भुपियामऊ ओवरब्रिज पार करते ही सराय बहेलिया गांव के पास एक ट्रक सामने से आ गया उसे बचने के प्रयास में लालगंज की ओर से आ रहे चालक ट्रक से संतुलन खो बैठा और ट्रक अब्दुल जब्बार (60) के घर में जा घुसा। टक्कर लगते ही घर में सो रहे लोगों की चीख-पुकार मच गई और कई लोकग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य कराते हुए घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। चिकित्सकों ने अस्पताल में अब्दुल जब्बार (60), उसकी बेटी शाहीन (27) और साफिया भयाहू (60) को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- मणिपुर हिंसाः दरिदों की धरपकड़ जारी, एक और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी मौके मौजूद
घटना को लेकर गुस्साएं परिजनों ने सड़क जाम करने की कोशिश की। इस जानकारी पर अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर करिश्मा गुप्ता समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पिता-पुत्री समेत तीन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत
अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने शनिवार को बताया लालगंज की ओर से आ रहे एक चालक ट्रक से संतुलन खो बैठा और रफ्तार तेज होने के चलते वह एक घर में सीधे जा घुसा। इस हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। सभी के शवों का पुलिस ने पोस्टमार्टम ने कराते हुए घटना में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिजनों को मुख्यमंत्री की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाएगी।

देखें यह वीडियो- महिलांच्या सुरक्षेचा विषय पंतप्रधान मोदींनी अत्यंत गांभीर्याने घेतला

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.