जबलपुर के विमान को आपात स्थिति में उतारा गया था। विमान में उड़ान के बीच धूंआ उठने लगा। इस धूंए से यात्रियों में असहजता महसूस होने लगी। जिसके कारण स्पाइस जेट के विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।
दिल्ली हवाई अड्डे से जबलुपर के लिए निकले स्पाइट जेट के विमान में काला धूंआ भरने लगा था। जिसके तत्काल बाद विमान चालकों ने आपात लैंडिंग का निर्णय लिया। किसी यात्री को कोई क्षति नहीं पहुंची है। इसके पहले पटना के विमान में आग लगने के बाद आपात लैंडिग करानी पड़ी थी। इस घटना में भी किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची थी।
Join Our WhatsApp Community