SSB: भारत-नेपाल सीमा पर पाकिस्तानी नागरिक और दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

एसएसबी अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार नागरिक नेपाल के रास्ते भारत में घुस रहे थे। एसएसबी ने पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की।

145

SSB: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर दिनाजपुर (North Dinajpur) में 19 जुलाई (शुक्रवार) की रात एक पाकिस्तानी और दो नेपाली नागरिक (two Nepali citizen arrested) को बिहार (Bihar) और नेपाल (Nepal) की सीमा पर स्थित किशनगंज मुख्यालय की 41वीं बटालियन की ओर से गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान खोरीबारी थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास नेपाल से भारत की सीमा में ये तीनों घुस रहे थे।

एसएसबी अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार नागरिक नेपाल के रास्ते भारत में घुस रहे थे। एसएसबी ने पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की। फिर तीनों को गिरफ्तार किया गया। पाकिनस्तानी नागरिक की पहचान सैफ उल्लाह है, जो पाकिस्तान के मर्दन जिला का रहने वाला है। नेपाली नागरिक की पहचान मन बहादुर थापा और मेघ बहादुर थापा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- Smart Watch for Girls: लड़कियों के लिए सबसे अच्छी स्मार्टवॉच कौन सी है? टॉप 5 विकल्प देखें

मैन पावर कंपनी
एसएसबी की पूछताछ में पता चला कि पाकिस्तानी नागरिक की दुबई में एक सुरक्षा कंपनी है और वह नेपाल से लोगों को अपने कंपनी में काम देता है। वहीं, दोनों नेपाली नागरिक हिमालयन गोरखा एचआर नामक एक मैन पावर कंपनी चलाते है। दोनों मिलकर साथ काम करते हैं।

यह भी पढ़ें- Gujarat: वडोदरा में स्कूल की कक्षा की दीवार गिरने का मामला, अभिभावक करेंगे जांच की मांग

पाकिस्तानी नागरिक काठमांडू पहुंचा
बीते 18 जुलाई को पाकिस्तानी नागरिक काठमांडू पहुंचा। यहां से कार से इटाहारी पहुंचा, जहां कुछ युवकों का इंटरव्यू लिया। इसके बाद तीनों इलाम के लिए रवाना हुए। पाकिस्तानी और नेपाली नागरिक की कार भारत में प्रवेश करते ही खराब हो गई। इसलिए पानी टंकी के पास रुक कर मरम्मत करवाने लगे। ये तीनों भारतीय क्षेत्र में करीब 400 मीटर अंदर आ गए थे। एसएसबी ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पाकिस्तानी और नेपाली नागरिक को पीएस खोरीबारी पुलिस को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें-  Bangladesh violence: हिंसक विरोध प्रदर्शन बढ़ने पर बांग्लादेश में लगाया गया राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू, 150 लोगो की मौत

सिलीगुड़ी से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक सहित दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक सैफ उल्लाह (46) पाकिस्तान के मर्दन जिले का रहने वाला है। उसके साथ दो नेपाल नागरिक मन बहादुर थापा (51) और मेघ बहादुर मंगर (40) को भी गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार देर रात सीमा पर गश्त कर रहे एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल से आ रही एक चारपहिया वाहन को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ की गई। संदेह होने पर एसएसबी के जवानों ने तीन लोगों को पकड़ कर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में पाकिस्तान के रहने वाले सैफ उल्लाह ने बताया कि दुबई में उसकी सिक्योरिटी कंपनी है। नेपाल के दो निवासियों के साथ वे कार की मरम्मत कराने पानीटंकी आये थे। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.