किशनगंज में ऐसे दबोचे गए नौ तस्कर, 89 मवेशियों से लदे दो ट्रक जब्त

बिहार के किशनगंज फरिंगगोला चेक पोस्ट पर 20 फरवरी की सुबह अवैध रूप से ले जाये जा रहे मवेशियों से लदे दो ट्रक जब्त किए हैं।

138

एसएसबी 12वीं बटालियन की टीम ने बिहार के किशनगंज स्थित फरिंगगोला चेक पोस्ट पर 20 फरवरी की सुबह अवैध रूप से ले जाये जा रहे मवेशियों से लदे दो ट्रक जब्त किए हैं।

ट्रक पर 89 मवेशी लदे हुए थे। एसएसबी को सूचना मिली कि मवेशी से भरा ट्रक बंगाल के पंजीपारा की ओर जाने वाला है। सूचना मिलने के बाद सहायक उपनिरीक्षक अपूर्वा विश्वास एवं अन्य जवान सतीश कुमार चौबे, सनोज राम और शारदा प्रसाद मिश्रा के साथ फरिंगगोला चेक पोस्ट पर पहुंचे। वहां बंगाल के पंजीपारा की ओर जा रही वाहन संख्या-UP CN-9832, BR10GB 2470 को रोका गया।

जांच के दौरान नहीं दिखा सके कागजात
एसएसबी के द्वारा वाहन की जांच की गई। जांच में यह पाया गया कि क्षमता से अधिक दो वाहनों में 89 मवेशियों को लोड किया गया है। इसके बाद चालक से पूछताछ की गई तथा संबंधित मवेशियों के कागजात की मांग की गई। इसमें वाहन चालक कागजात देने में असमर्थ रहे। इसके बाद नौ लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

ये गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में सबीर आलम, पूर्णिया, निजामुद्दीन पूर्णिया, मो. सद्दाम, मो. सज्जाद व मो. कुर्बान कटिहार, सरफुद्दीन नरकटियागंज, कालू खान भागलपुर, जियाउर रहमान सोनितपुर असम, हाक शेख बंगाल के उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला है। इनके पास से 83280 रुपये भारतीय नोट, 01 चाकू 03 टॉर्च व विभिन्न कंपनियों का 9 मोबाइल बरामद किया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.