पालघर जिले में स्थित वाघोबा क्षेत्र में एसटी महामंडल की बस 27 मई सुबह तकरीबन छह बजे 25 फीट गहरी खाई में गिर गई जिसमें 20 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को पालघर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल से बस निकालने का काम जारी था।
ये भी पढ़ें – चौटाला को चार साल की सजा के साथ 50 लाख का जुर्माना! जानिये, क्या है पूरा मामला
वाघोली में हुई बस अनियंत्रित
पुलिस के अनुसार एसटी महामंडल की रातराणी बस भुसावल से बोईसर की ओर जा रही थी, जिसमें 20 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि चालक नशे में बस चला रहा था। इसकी शिकायत बस में सवार यात्रियों ने वाहक से की थी, लेकिन वाहक ने इन शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया। अचानक पालघर इलाके के वाघोली में बस अनियंत्रित हो गई और 25 फीट खाई में गिर गई। घटना में किसी की मौत नहीं हुई है।