Bandra Terminus: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भगदड़, कई यात्री घायल; 2 की हालत गंभीर

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस नौ पर भगदड़ की खबर है। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

148

मुंबई (Mumbai) के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन (Bandra Terminus Station) पर शनिवार-रविवार की रात भगदड़ (Stampede) मच गई। इस भगदड़ में नौ यात्री (Nine Passengers) घायल (Injured) हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। घटना रात दो बजे की है। मुंबई से गोरखपुर (Gorakhpur) जाने वाली ट्रेन जब प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो ट्रेन में चढ़ने की जल्दी में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई यात्री घायल हो गए। इन सभी यात्रियों को इलाज के लिए बांद्रा वेस्ट के भाभा अस्पताल (Bhabha Hospital) में भर्ती कराया गया है।

भारतीय रेलवे में त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ होना आम बात है। ऐसे में अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। दिवाली के मौके पर मुंबई में काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में अपने घर आते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के होते हैं। इस वजह से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें – ED Raids: दिल्ली-मुंबई समेत 5 शहरों में ED की छापेमारी, कोल्डप्ले और दिलजीत से जुड़ा है मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ। ट्रेन नंबर 22921, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के रवाना होने का समय सुबह 5.10 बजे था, लेकिन ट्रेन सुबह 2.55 बजे प्लेटफॉर्म पर पहुंची। ऐसे में यात्री जल्दी से ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे और इससे भगदड़ मच गई।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.