Petrol-Diesel Price: राज्य सरकार ने जनता को दिया बड़ा झटका, जानिए कहां बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बिक्री कर में क्रमशः 29.84% और 18.44% की वृद्धि की है।

156

कर्नाटक (Karnataka) की कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने राज्य की जनता को बड़ा झटका दिया है। कर्नाटक राज्य सरकार (Karnataka State Government) ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी (Hike) करने की घोषणा की है, जिससे ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। पेट्रोल की कीमत में औसतन 3 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 3.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल पर ‘कर्नाटक बिक्री कर’ 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत और डीजल पर 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को किया ढेर, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

कर्नाटक में चुनाव के बाद ईंधन की कीमतें बढ़ीं
बता दें कि वित्त विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ये बढ़ी हुई दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। बेंगलुरु में अब पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद कर्नाटक में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दरअसल, राज्य सरकार को 5 गारंटियों के क्रियान्वयन के लिए सालाना 50 हजार करोड़ रुपये से 60 हजार करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं। वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी से इस वित्त वर्ष में करीब 2,500-2,800 करोड़ रुपये जुटाने में मदद मिलेगी।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
अगर देश के महानगरों की बात करें तो राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल 92.43 रुपये प्रति लीटर है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.