हरियाणा : दिवाली पर सिर्फ ग्रीन पटाखे चलाने की इजाजत

हरियाणा में पटाखो का 500 करोड़ रुपये का कारोबार है।

606

हरियाणा में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिवाली पर सिर्फ ग्रीन पटाखे ही चलाने का निर्देश दिया है।। अन्य प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक रहेगी। वायु प्रदूषण पर रोक लगाने कि लिए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) ने कमर कस ली है। 22 सितंबर को सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि ग्रीन पटाखों को अलावा सभी अन्य प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक रहेगी। नवंबर से जनवरी तक सिर्फ ग्रीन पटाखे ही चलाए जा सकेंगे। यह निर्देश एनसीआर समेत राज्य के सभी जिलों में लागू रहेगा। बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने बताया कि पटाखों पर प्रतिबंध विशेषज्ञों की रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के फैसलों के आधार पर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ की नगरी ‘वाराणसी’ पहुंचे सचिन तेंदुलकर, पीएम मोदी के कार्यक्रम में होंगे शामिल – 

वायु प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने में कारण
एचएसपीसीबी से भेजे गए पत्र लिखा है कि हरियाणा में अक्तूबर से जनवरी में वायु प्रदूषण अपने उच्चतम स्तर पर रहता है। वायु प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने में कई कारक शामिल होते हैं। इनमें पटाखों का भी रोल होता है। पटाखों से धातु के कण, खतरनाक विषाक्त पदार्थ, हानिकारक रसायन और हानिकारक गैसें निकलती हैं, जो न सिर्फ हवा पर प्रभाव डालते हैं बल्कि स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। इस वजह से इन पटाखों पर रोक लगाना जरूरी है। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वह इन निर्देशों का सख्ती से पालन करवाएं और लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं। हरियाणा में पटाखो का 500 करोड़ रुपये का कारोबार है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.