भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) की टीम को ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के सर्वेक्षण (Survey) में 55 हिंदू देवी-देवताओं (Hindu Gods and Goddesses) की मूर्तियां (Sculptures) मिली हैं। इसके साथ ही अलग-अलग काल के 93 सिक्के भी मिले हैं। पत्थर की मूर्तियों के साथ-साथ विभिन्न धातुओं और टेराकोटा सहित 259 घरेलू सामान मिले हैं।
इनमें से एक मिली मूर्ति के पत्थर पर ‘राम’ अंकित है। जीपीआर सर्वेक्षण में मुख्य गुंबद के नीचे कीमती धातु का हीरे के आकार का टुकड़ा मिला है। इसे मुख्य शिवलिंग बताया गया है। इस स्थान पर खनन एवं सर्वेक्षण कार्य किया जा चुका है।
ASI survey has confirmed that the disputed Gyanwapi structure was constructed after demolishing a large Hindu temple.
Nandi always faces towards his Bhagwan's temple. Here's the Nandi of Kashi Vishwanath, facing the disputed structure. Hopefully,
his wait ends soon.#Gyanvapi🙌 pic.twitter.com/fSyN4q0lX5— Advocate- Omprakash Jaiswal वकील साहब (@Advocateopoffic) January 27, 2024
यह भी पढ़ें- Kalkaji Mandir Stampede: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में माता के जागरण का मंच गिरा, महिला की मौत; 17 घायल
हिंदू देवी-देवताओं की 55 मूर्तियां
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हिंदू देवी-देवताओं की कुल 55 पत्थर की मूर्तियां मिली हैं। इनमें 15 शिवलिंग, 3 विष्णु की मूर्तियां, 3 गणपति की मूर्तियां, 2 नंदी की मूर्तियां, 2 कृष्ण की मूर्तियां और 5 हनुमान की मूर्तियों का जिक्र एएसवाई रिपोर्ट में किया गया है।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला प्रयागराज में
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बारा तहसील के पुरा बघेल गांव में एक तालाब की खुदाई के दौरान जमीन से कुछ प्राचीन मूर्तियां निकलने लगीं। हालांकि, जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन को हुई तो मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तुरंत काम रुकवा दिया और यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए। फिलहाल पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने जांच कर स्पष्ट कर दिया है कि वहां पहले मंदिर था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community