देश में नीट यूजी परीक्षा लीक (NEET UG Exam Leak) को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समीक्षा अधिकारी (Review Officer) और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer) आरओ/एआरओ के पेपर (RO/ARO Papers) लीक मामले में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने बड़ा खुलासा किया है। एसटीएफ के अनुसार, इस परीक्षा का पेपर भोपाल की एक प्रिंटिंग प्रेस में छपा था और प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी सुनील रघुवंशी की मदद से राजीव नयन मिश्रा ने आरओ/एआरओ का पेपर लीक किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी एसटीएफ ने भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी सुनील रघुवंशी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तारियां प्रयागराज के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से की गई हैं। सुनील रघुवंशी के साथ राजीव नयन मिश्रा के पार्टनर और फाइनेंस हैंडलर सुभाष प्रकाश को भी हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें – NEET Controversy: बिहार में सीबीआई टीम पर हमला, पेपर लीक मामले से जुड़ी है पूरी घटना
#UPSTF द्वारा पेपर लीक प्रकरण में गैंग के 6 सदस्य सुनील रघुवंशी, सुभाष प्रकाश, विशाल दुबे ,संदीप पाण्डेय, अमरजीत शर्मा,विवेक उपाध्याय को प्रयागराज में परेड ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों द्वारा RO/ARO का पेपर लीक कराया था।@uppolice pic.twitter.com/726KsMSn7U
— UPSTF (@uppstf) June 24, 2024
ऐसे हुई गिरफ्तारी
यूपी एसटीएफ अफसरों ने बताया कि पेपर लीक मामले में पकड़े गए राजीव नयन मिश्रा का साथी सुभाष प्रकाश फरार चल रहा था। उसकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच एसटीएफ की टीम ने मधुबनी बिहार निवासी सुभाष प्रकाश, भोपाल में प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले सुनील रघुवंशी, गया बिहार के अमरजीत शर्मा, बलिया के विवेक उपाध्याय, प्रयागराज करछना के संदीप पांडेय और मेजा के विशाल दुबे को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि यह परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी थी। इस मामले में गिरोह के सरगना राजीव नयन समेत 10 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community