ग्वालियर स्टेशन पर इस कारण मच गया हड़कंप! रोकी गईं ट्रेनें, खाली करवाया प्लेटफार्म

यह सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। ट्रेनें रोक दी गईं और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

140

रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को 27 जून की सुबह 10 बजकर 20 मिनट मिनट पर भोपाल जीआरपी कंट्रोल को फोन पर सूचना मिली कि ग्वालियर रलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बम रखा है। सूचना मिलते ही भोपाल से ग्वालियर तक हड़कंप मच गया।

यह भी पढे़ं-ऑल्ट न्यूज के सह-संथापक मोहम्मद जुबैर को एक दिन की पुलिस हिरासत! जानें, किस मामले में हुई है गिरफ्तारी

भोपाल कंट्रोल से मिली सूचना पर जीआरपी आरपीएफ और जिला पुलिस ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक को खाली कराना शुरु किया। इसी बीच पूरा प्रशासन-पुलिस हरकत में आ गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अमित सांघी सहित सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बीडीएस की टीम को भी बुलवा लिया। प्लेटफार्म खाली कराने की सूचना मिलते ही यात्री सहम गए कि कहीं फिर से कोई शहर में हंगामा तो नहीं हो गया। लेकिन जैसे ही बीडीएस की टीम प्लेटफार्म पर दिखी, मात्र दो मिनट में ही पूरा प्लेटफार्म खाली हो गया।

नहीं मिला बम
पुलिस ने सबसे पहले प्लेटफार्म क्रमांक एक पर सर्चिंग शुरू कराई, लेकिन बम नहीं मिला तो दो, तीन व चार नंबर प्लेटफार्म भी चेक कराया। लेकिन बम नहीं मिला। लगभग 12 बजे तक चली जांच के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। उधर जिस व्यक्ति ने फोन किया था, उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया था।

कॉल कर दी गई जानकारी
27 जून की सुबह पुलिस अधिकारी अपने रूटीन पुलिसिंग में व्यस्त थे। कॉल करने वाले ने स्टेशन पर बम होने और कुछ ही देर में ब्लास्ट होने की सूचना दी। पुलिस और कुछ पूछती सूचना देने वाले ने कॉल कट कर मोबाइल बंद कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल स्टेशन के लिए टीमों को रवाना कर दिया। कोई अफरा-तरफरी न फैले, इसके लिए सबसे पहले स्टेशन और वेटिंग हॉल को खाली कराया गया।

मौके पर पहुंचे ये अधिकारी
 बीडीएस टीम के साथ एसएसपी अमित सांघी, एडीएम इच्छित गढ़पाले, एएसपी अभिनव चौकसे, मृगाखी डेका, जीआरपी रेल डीएसपी शुभा श्रीवास्तव, सीएसपी विजय भदौरिया, आरपीएफ निरीक्षक संजय सिंह आर्या, पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना, जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल, नैरोगेज थाना प्रभारी के एल राय सहित जीआरपी व आरपीएफ थानों में पदस्थ जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.