Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों(Weak global signals,) और मुनाफा वसूली के दबाव(Pressure of profit booking) के कारण घरेलू शेयर बाजार(Domestic stock market) 16 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद(Closed with a decline for the second consecutive day) हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट(Support for buying) से शेयर बाजार में कुछ देर के लिए तेजी भी आई लेकिन बाद में बिकवाली का दबाव(Selling pressure) बढ़ जाने की वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान में गिर गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद(Sensex closed with a weakness of 0.39 percent and Nifty closed with a weakness of 0.34 percent) हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल, आईटी और सर्विस सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसके साथ ही फार्मास्यूटिकल, एफएमसीजी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, मेटल, पीएसई और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ऑयल एंड गैस, रियल्टी और टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज मिला-जुला कारोबार होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
निवेशकों को 80 हजार करोड़ रुपये की चपत
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 80 हजार करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 463.06 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 463.86 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 80 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
बीएसई में 4,068 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,068 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,031 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,931 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 106 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,509 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,259 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,250 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर बढ़त के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में और 33 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स 173.52 अंक की कमजोरी के साथ 81,646.60 अंक के स्तर पर खुला
बीएसई का सेंसेक्स आज 173.52 अंक की कमजोरी के साथ 81,646.60 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने के कारण ये सूचकांक निचले स्तर से 285 अंक से अधिक की रिकवरी करके 112.03 अंक की बढ़त के साथ 81,932.15 अंक तक पहुंच गया। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद ही बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स सारी बढ़त गंवा कर एक बार फिर लाल निशान में गिर गया। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से ये सूचकांक 461.86 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 81,358.26 अंक तक लुढ़क गया। कारोबार के अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 150 अंक की रिकवरी करके 318.76 अंक की गिरावट के साथ 81,501.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार में खरीदारी का सपोर्ट
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 48.80 अंक टूट कर 25,008.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी का सपोर्ट मिलने से ये सूचकांक 36.05 अंक की मजबूती के साथ 25,093.40 तक पहुंचने में सफल रहा लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक ने एक बार फिर लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 148.90 अंक की गिरावट के साथ 24,908.45 अंक तक लुढ़क गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 86.05 अंक की कमजोरी के साथ 24,971.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी लाइफ 1.76 प्रतिशत, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.50 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.03 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.97 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। ट्रेंट लिमिटेड 3.92 प्रतिशत, महिंद्र एंड महिंद्रा 2.78 प्रतिशत, इंफोसिस 2 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.95 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।