ठाणे जिले में मुंब्रा के रेतीबंदर इलाके में, पुलिस ने १२ सितम्बर दोपहर में छापा मारकर 16 जिलेटिन (Gelatin) की छड़ें और 17 डेटोनेटर (Detonator) बरामद किया है। गणेशोत्सव पर्व से पहले विस्फोटकों (explosives) की बरामदगी से पुलिस सतर्क (Alert) हो गई है, और मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।
घटना स्थल पर दो बोट हुए बरामत
ठाणे पुलिस को मुंब्रा के रेतीबंदर इलाके में विस्फोटक रखे जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने दोपहर में रेतीबंदर इलाके में छापा मारा। इस दौरान पुलिस टीम को रेतीबंदर इलाके में दो जगह उक्त विस्फोटक मिले। जहा पास ही दो अज्ञात बोट भी संदिग्ध अवस्था में पाई गई। पुलिस ने बोट भी बरामद कर लिया है। बरामद डेटोनेटर्स और जिलेटिन की छड़ो को आगे जांच के लिए कलवा पुलिस स्टेशन और बीडीडीएस को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़े–Himachal: तीन महीने में 15 बार कांपी धरती, ‘इस’ महीने में आए सबसे ज्यादा भूकंप
गणेशोत्सव से पहले पुलिस हुई सतर्क
मुंब्रा में विस्फोटक की बरामदगी के बाद पुलिस के साथ ही राजस्व अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे हैं। साथ ही आगामी दिनों में गणेशोत्सव के पहले विस्फोटकों की बरामदगी से पुलिस अब अधिक सतर्क होगई हे । पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह विस्फोटक गणेशोत्सव के दौरान दहशत फैलाने के लिए तो नहीं लाया गया था।
यह भी देखें-
Join Our WhatsApp Community