Stone Pelting: लखनऊ में RSS की शाखा पर पथराव, पत्थरबाजी के बाद दी गई धमकियां

लखनऊ के चिनहट इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा पर मुस्लिम युवकों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है।

164

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चिनहट थाना क्षेत्र (Chinhat Police Station Area) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की शाखा पर पथराव (Stone Pelting) का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ मुस्लिम युवकों (Muslim Youth) ने पथराव किया है। शाखा संचालक युवराज प्रजापति ने इलाके के साकिब और 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पथराव की घटना 27 जुलाई की शाम 6 बजे की है। शाखा संचालक युवराज चिनहट इलाके के छोहरिया माता मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा लगाते हैं। एफआईआर में लिखा है कि पथराव के बाद संघ की शाखा न लगाने की धमकियां भी दी गईं। आरोपियों ने इलाके में शाखा न चलने देने की भी धमकी दी। चिनहट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – Paris Olympic 2024: मनु और सरबजोत मिश्रित टीम कांस्य पदक मुकाबला, जानें मंगलवार को भारतीय एथलीटों का कार्यक्रम 

सख्त कार्रवाई की जाएगी
चिनहट में आरएसएस की शाखा पर हमले के मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान जारी कर कहा, ‘आरएसएस की शाखा पर हमले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी
जून महीने में राजस्थान के भीलवाड़ा से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां एक आरएसएस कार्यकर्ता को एक समुदाय विशेष के दर्जनों युवकों ने पीटा था। इस घटना की जानकारी देते हुए आरएसएस के विजय सोनी ने बताया था कि रविवार शाम महात्मा गांधी अस्पताल परिसर स्थित पार्क में जब शाखा लगी थी, तो एक समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर दिया।

हालांकि, जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और इलाके में शांति स्थापित की।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.