Maharashtra: आरएसएस शाखा पर पथराव, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

तिलक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शाखा संचालकों ने बताया कि इस शाखा पर पहले भी पथराव हो चुका है।

99

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की शाखा पर हमला हुआ। शाखा पर पथराव (Stone Pelting) किया गया। हमले के दौरान शाखा के अंदर बच्चे मौजूद थे। हमलावरों (Attack) की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज (Case Registered) कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ठाणे के डोंबिवली के वीर सावरकर नगर में आरएसएस की शाखा का आयोजन किया गया था। इस शाखा की शुरुआत संजू चौधरी नाम के स्वयंसेवक ने की थी। इसमें बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही थी। रविवार (9 मार्च) को शाम को यहां ट्रेनिंग चल रही थी।

इस ट्रेनिंग में 30 से ज्यादा बच्चे शामिल थे। इन बच्चों को यहां खेल-खेल में ट्रेनिंग दी जा रही थी। इसी बीच बाहर से पथराव शुरू हो गया। यह पथराव काफी देर तक चलता रहा। इसके बाद संजू चौधरी ने बच्चों को यहां से अलग किया। पथराव में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: जानें संभल में कैसे 3 बाइक सवारों ने भाजपा नेता की जहर से की हत्या, जानें कौन हैं वो

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
इस मामले में तिलकनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शाखा संचालकों ने बताया कि इस शाखा पर पहले भी पथराव हो चुका है। लेकिन तब उन्होंने इस घटना को नजरअंदाज कर दिया था। हालांकि, एक महीने के अंदर यह दूसरी बार घटना हुई है।

मौके पर पुलिस बल तैनात
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संघ की शाखा पर किसने पथराव किया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। साथ ही, पथराव करने वालों के मकसद की भी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया है कि सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.